logo

भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा ने की वैश्य गौशाला मैं दवाइयां भेंट दिनांक 22/04/2025*

*भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा ने की वैश्य गौशाला मैं दवाइयां भेंट
दिनांक 22/04/2025*

भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा द्वारा आज जनता कालोनी स्थित वैश्य गौशाला में दवाइयां भेंट की गई।यह सेवा परिषद् परिवार के माननीय सदस्य महिला संयोजक सहभागिता श्रीमती रेणु तायल ने अपने सुपुत्र श्री साहिल तायल व नेहा तायल की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गौशाला को भेंट की।इस अवसर पर शाखा से श्री सुभाष तायल,सुरेश तायल,नीरज बंसल,दिनेश तायल ,राजीव बेरीवाल, संजय जुलानिया,विकास कंसल,अनिल बंसल,प्रवीण कुमार गुप्ता, भारत भूषण जिंदल, अजेश गुप्ता,
श्रीमती बिनु कंसल,साक्षी बंसल,निधि गुप्ता,आशा गर्ग
कार्यक्रम संयोजक संदीप गुप्ता मिंटू,हरिओम गोयल,
दीपक गर्ग चायपत्ती वाले व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

1
0 views