logo

ओवरलोडेड हाईवा ट्रक पलटा फ़सल नुकसान।*

*ओवरलोडेड हाईवा ट्रक पलटा फ़सल नुकसान।*

अमदाबाद से मोहम्मद फिरोज की रिपोर्ट।

अमदाबाद- *मनिहारी मुख्य सड़क पर रविवार को एक ओवरलोडेड गिट्टी से लदा हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर चन्नी मोड़ और कट्टा रोड के बीच पलट गया। सौभाग्यवश हादसे के वक्त सड़क पर लोगों की आवाजाही नहीं थी। जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि सड़क किनारे के खेतों में लगी फसल को गंभीर नुकसान पहुँचा है। ट्रक चालक शमशेर के अनुसार वह त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए बैरिया पंचायत में चल रहे सड़क निर्माण कार्य हेतु गिट्टी लेकर जा रहा था। मनिहारी से रवाना होने के बाद चन्नी मोड़ और कट्टा रोड के बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर को साइड देने के प्रयास में हाईवा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। लोजपा प्रखंड अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि मनिहारी-अमदाबाद मुख्य मार्ग एक सिंगल सड़क का आवागमन है। जिसकी अधिकतम वहन क्षमता मात्र 12 टन है। इसके बावजूद 40 टन से अधिक भारी वाहन लगातार इसी मार्ग से गुजरते हैं। वाहन चालकों को न तो अपनी और न ही दूसरों की सुरक्षा की चिंता है। और न ही प्रशासन का कोई भय दिखाई देता है। इसका परिणाम इस हादसे के रूप में सामने आया है।घटना की सूचना मिलते ही 112 सेवा वाहन से एसआई नंदू राम व पुलिस बल मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।*

0
0 views