logo

विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 250 से अधिक लोगों का हुआ इलाज।

विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 250 से अधिक लोगों का हुआ इलाज।

अमदाबाद ।
कटिहार अमदाबाद से मोहम्मद फिरोज की रिपोर्ट
रविवार को पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पंचायत भवन में विमला नेत्रालय द्वारा एक विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया तारीख अनवर और डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस शिविर में ढाई सौ से अधिक लोगों की आंखों की जांच की गई।जिसमें मोतियाबिंद और आंखों की अन्य समस्याओं का इलाज किया गया। डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि विमला नेत्रालय की ओर से यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क आयोजित किया गया था।जिसमें सभी का आंखों की जांच और दवाइयाँ मुफ्त में वितरित की गईं। पंचायत के मुखिया तारीख अनवर ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी कदम है। जो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि डॉक्टर संतोष कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। और अमदाबाद के निवासी हैं।इस मौके पर वार्ड सदस्य पप्पू आलम, फिरोज आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।

11
6320 views