logo

डीजीपथ कंप्यूटर की हिलौली शाखा का हुआ उद्घाटन


संतोष कुमार मिश्रा/रायबरेली

आज के युग को टेक्नोलॉजी का युग कहा जाता है जिसके लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है कंप्यूटर की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला डीजीपथ कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट ने हिलौली में एक नए कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस समारोह में स्थानीय गणमान्य व्यक्ति, छात्र छात्राएं, और शिक्षक उपस्थित थे। कम्प्यूटर सेंटर क्षेत्र के छात्र छात्राओं और समुदाय के सदस्यों को कम्प्यूटर शिक्षा और डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है। उद्घाटन समारोह में, मुख्य अतिथि ने हवन पूजन के साथ फीता काटकर कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया। संस्थान के संचालक मानस मिश्रा एवं हर्ष शुक्ला ने क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कम्प्यूटर सेंटर युवाओं को रोजगार और भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करेगा। उन्होंने कम्प्यूटर सेंटर के उपयोग के बारे में भी बताया। छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों और सुझावों को भी साझा किया। कम्प्यूटर सेंटर के उद्घाटन समारोह ने क्षेत्र में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने और युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस अवसर पर रोहित कुशवाहा प्रधानाचार्य विएनजी उमेदखेड़ा,रामबाबू शुक्ला मैनेजर एस०एस० पब्लिक स्कूल, मोहम्मद इम्तियाज मैनेजर नवचेतना इंटर कॉलेज, अखिलेश मिश्रा, रमाकांत शुक्ला, नागेश्वर शुक्ला, अनुज सिंह, अजीत सिंह,प्रतीक यादव,अनुराग यादव, अखिलेश कुमार, सुधांशु मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, सचिन सुधांशु,सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

39
19365 views