कृषि गोष्ठी
समस्तीपुर, सरायरंजन प्रखंड स्थित हीरा नगर के पास नवल जी के दुकान पर दिनांक 22/04/2025 को विजय कुंवर की अध्यक्षता में कृषि गोष्ठी का अयोजन किया गया l जिसमें राशि सीड्स प्रा0 ली0 के क्षेत्रीय प्रतिनिधि योगेश कुमार सिंह की उपस्थिति में राशि सीड्स के सफेद मक्का sx 38 का कटाई दिवस मनाया गया l साथ हीं आने वाले खरीफ सीजन के लिए हाइब्रिड धान RRX 3366और 333 के बारे में विस्तृत चर्चा की गई l इस गोष्ठि में प्रभात रंजन कुमार, चंदन कुमार, सुनील सिंह, नवल किशोर कुंवर, धीरेंद्र कुंवर सियाराम राय, जय राम राय इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही l