पंचायत सचिव नही उठाते फोन कैसे पूरे होंगे अधूरे कार्य
सताव ब्लॉक के ग्राम पंचायत सताव के सचिव पर मनमानी किए जाने का आरोप गांव के लोगों ने लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की लगातार अनुपस्थिति की वजह से उन्हें हर काम के लिए कई दिनों तक ग्राम पंचायत का चक्कर काटना पड़ता है एवं उनका फोन भी नही उठता चाहे जितने फोन लगाओ सचिव साहब का फोन नही उठेगा
ग्रामीणों के अनुसार पंचायत सचिव की मनमाने रवैये के कारण उनके कई जरूरी कार्य अधूरे पड़े हैं चाहे वो मृत्यु प्रमाण पत्र का काम हो या परिवार रजिस्टर की नकल बनवानी हो या फिर आवास सर्वे जैसे अन्य काम हो ऐसे में समय पर काम ना पूरा पूरा होने पर ग्रामीणों को ब्लॉक और जिले के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है अब देखना है कि ख़बर प्रकाशित होने पर प्रशासन संबंधित पंचायत सचिव पर क्या कार्यवाही करता है