
कला मंच संस्था ने विश्व पृथ्वी दिवस जागरूकता अभियान चलाया गया
कानपुर - कला मंच संस्था कानपुर दक्षिण द्वारा आज विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर बी एल स्मारक एजूकेशन सेंटर हरदेव नगर स्थित स्कूल मे बच्चों के बीच जाकर वरिष्ठ समाजसेवी संरक्षक कला मंच संस्था कानपुर दक्षिण श्री संजय सिंह जी और सचिव पीयूष मिश्रा ने संस्था की ओर से जल संरक्षण, प्लास्टिक हटाओ, स्वच्छ पर्यावरण, पौधारोपण, प्रदूषण पेड़ बचाओ, कूड़ा कचरा प्रबंधन अन्य विषयों को केंद्र बिंदु रखते हुए पृथ्वी बचाओ को ध्यान मे रखते हुए प्रेरणादायक विचारों से बच्चों को अवगत कराया और उनको जागरुक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संरक्षक संजय सिंह जी ने संस्था की ओर से दिए पोस्टरों को हाथ मे देते हुए तीन पृथ्वी को अपनी मां मानते हुए पृथ्वी दिवस को पृथ्वी मां दिवस बोलते हुए संकल्प दिलाया की वे सब स्वयं और दूसरों को भी जल संरक्षण, प्लास्टिक हटाओ, पौधारोपण के लिए जागरूक करेगें।सचिव पीयूष मिश्रा ने बच्चों को अपने उद्बोधन में नारे का उदघोष करवाया पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ,जल बचाओ पृथ्वी बचाओ, प्लास्टिक हटाओ पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ ।
स्कूल प्रबंधक डॉ मनोज पाल जी ने कला मंच संस्था कानपुर दक्षिण के जल संरक्षण और अन्य पृथ्वी को स्वच्छ, सुंदर और बचाने वाले प्रयासों की प्रशंसा करी और धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की वह नित्य प्रार्थना सभा में बच्चों को पर्यावरण पर एक संदेश अवश्य देते हैं जिससे की बच्चों के भीतर पर्यावरण के प्रति प्रेम और जागरूकता बनी रहे। उपरोक्त अवसर पर टीचर्स लक्ष्मी,लीना ,सोनी,मुस्कान,
रितिका ,शशांक ,उत्कर्ष
हर्षित और स्टाफ मेम्बर्स मौजूद रहे।