logo

संभल में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिजली चोरी कर चलती थीं मशीनें

संभल : जनपद संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग और पुलिस टीम ने छापेमारी कर सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। फैक्ट्री में भारी मात्रा में सूखा दूध, कस्टड पाउडर समेत कई पदार्थ मिले। बिजली चोरी करके मशीनें चलाने की बात भी सामने आई। जिसे लेकर बिजली विभाग को भी सूचना दी गई।
थाना क्षेत्र के गांव करछली में मंगलवार को दिन निकलते ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य निरीक्षक सुधीर कुमार, रामवीर सिंह और थाना प्रभारी सत्यप्रकाश ने पुलिस के साथ दूध बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की तो खलबली मच गई। फैक्ट्री में जांच पड़ताल करने पर सिंथेटिक दूध बनाने का भंडाफोड़ हुआ। जिस वक्त टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की उस समय मशीनें चलती हुई मिलीं, जिनके जरिये सिंथेटिक दूध बनाने की तैयारी चल रही थी।
मौके पर कस्टड पाउडर, भारी मात्रा में सूखा दूध समेत कई पदार्थ मिले, जिनसे सिंथेटिक दूध तैयार करके दूसरे जनपदों को भी सप्लाई करके आम जन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जाता था। जांच में यह बात भी सामने आई कि चोरी की बिजली से मशीनें चलाकर सिंथेटिक दूध तैयार किया जाता था। अधिकारियों ने बिजली विभाग को भी सूचना दे दी। बताते चलें कि सिंथेटिक दूध का कारोबार गांव करछली निवासी सगे भाई धर्मवीर और जगवीर कर रहे थे। अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालकों से भी गहनता से पूछताछ की। फैक्ट्री पर कार्रवाई जारी रही। छापेमारी की खबर आसपास के इलाके में भी फैल गई।

3
3 views