
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्वतारोही अभिनीत ने युवाओं को प्रकृति संरक्षण के प्रति किया जागरूक
(हरदोई) विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले के विख्यात पर्वतारोही अभिनीत मौर्य पर्वतारोहण क्षेत्र के साथ - साथ प्रकृति संरक्षण के लिए भी काफी सक्रिय रहते हैं चाहे वो चोटियों पर चढ़ाई करना हो या फिर अपनी कविताओं के माध्यम से लोगों को प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक करना उनकी प्राथमिकता है। आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा पृथ्वी पर संकट बढ़ते जा रहे हैं जैसे वनों की कटाई, प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता का क्षय होना गंभीर समस्या बन चुके हैं अगर अभी से कम नहीं उठाएंगे तो आने वाली पीढियां के लिए पृथ्वी को बचा पाना कठिन होगा । इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम है कि *पृथ्वी के लिए एकजुट हो*, इसके लिए हम सभी को एक साथ आकर प्रकृति का संरक्षण करना पड़ेगा, जिसके लिए अभी से कुछ कदम उठाने पड़ेंगे, जैसे अधिक से अधिक पेड़ लगाए, और वनों की रक्षा करें, प्लास्टिक का प्रयोग कम करें, जल प्रदूषण को कम करें, वन्य जीव और प्राकृतिक आवासों की रक्षा करें, साथ ही पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन बनाना जरूरी है जैसे कि स्कूल, कॉलेज और सामाजिक कार्यों में,सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा सकता है । हमारी छोटी-छोटी आदतें बड़ा बदलाव ला सकती हैं पृथ्वी दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं यह जीवन का संकल्प है *धरती हमारी माता है उसकी रक्षा करना हम सब का धर्म है* हम सभी को मिलकर आज एक प्रण लेना चाहिए कि केवल अपने लिए ही एक पेड़ अवश्य लगाना और उसकी रक्षा करना, यह छोटा सा प्रयास एक दिन बहुत बड़ा बदलाव लाएगा। प्रकृति को बचाना है खुद को बचाना है आइए इस पृथ्वी दिवस पर हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि धरती को हर हाल में सुरक्षित और सुंदर बनाएंगे और उसे अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उसे सजाएंगे।