logo

पशुपालन विभाग ने संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया

देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के ग्राम जंगल ईमिलिहां, कोईलगड़हा,तिवई एवं उसरा बाजार के सुअर बाड़ों के आसपास पशु पालन विभाग ने एंटी लार्वा छिड़काव किया एवं संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने सुअर पालकों को बताया कि सुअरों से मनुष्य के बच्चों को जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) होता है। इस बीमारी से बचाव के लिए सुअर पालन आबादी से दूर करें। सुअर बाड़ों के आसपास सफाई रखें एवं जलजमाव न होने दें। रात्रि में बाड़ों को मच्छर रोधी जाली से ढक कर रखें तथा स्वयं भी मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। इस बीमारी को फ़ैलाने में मच्छर वेक्टर का काम करते हैं। इसी तरह लेप्टोस्पायरोसिस नामक संचारी बीमारी भी पशुओं के पेशाब से मनुष्यों में फैल सकती है। इसके लिए आवश्यक की पशुओं के पेशाब को फैलने से बचायें तथा नालियों को ढक कर रखें। इस अभियान में सुवाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने एंटी लार्वा छिड़काव एवं पम्पलेट वितरण में सहयोग किया।

3
2682 views