दी आर्यंस एकेडमी स्कूल में पृथ्वी दिवस पर स्कूल के बच्चों ने धरती को हरा भरा रखने एवं पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण और पृथ्वी संरक्षण का लिया संकल्प
दी आर्यांस एकेडमी, संत नगर रॉबर्टसगंज में आज विद्यालय परिसर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सर्वप्रथम स्कूल की सफाई अपने हाथों से करके पृथ्वी को स्वच्छ व संतुलित रखने का निर्देश दिया। इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रेस में पानी बचाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ। विभिन्न फल व फूलों के रूप में प्रस्तुति दी।जिसका उद्देश्य था कि पृथ्वी हमारी हरी भरी रहेगी तभी हम भी जीवित रह सकेंगे। यांसी, अनुभव, सुनिधि, आराध्या, नित्या आदविक, अंशिका, माही,शुभी, काव्या, रूबी आदि बच्चों ने विभिन्न रूपों में हिस्सा लिया। वहीं दूसरी ओर बच्चों ने घर में बची खुची चीजों से प्रोजेक्ट बनाया जिसमें फ्लावर पॉट, तबला ,वॉल हैंगिंग पॉली बैग जो कि पुराने अखबार से बनाकर यह संदेश देना चाहा कि हमें प्लास्टिक रहित भारत बनाना है।वोल्कानो ,कप,मनी बॉक्स, पेन होल्डर आदि चीजें बनाई गई जो बहुत ही सुंदर वह सराहनीय रही। जूनियर ग्रुप के बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से पृथ्वी का महत्व, उर्वरता को बढ़ाना और पौधे लगाना, प्रदूषण से मुक्त होना आदि के लिए विशेष संदेश दिया जिसमें काव्या ,रिया ,परी, साक्षी, अंकित, आयु,रिशु ,शौर्य ,दर्शन, ऋषभ, सम्राट ,ज्योति प्रकाश चाहत आदि ने भाग लिया। वहीं सीनियर ग्रुप की बच्चियों ने नित्य व नाटक के माध्यम से भारत माता को होने वाले अपार कष्ट पर चर्चा करते हुए सबसे अनुरोध किया कि धरती पर हो रहे शोषण को रोकना जरूरी है वरना धरती पूरी तरह से बंजर व प्रदूषित हो जाएगी जहां सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। बच्ची ने धरती माता के रूप में धरती माता द्वारा सहे जा रहे अपार कष्ट को भी प्रस्तुत किया जो बहुत ही दर्दनाक था। वहीं नाटक के माध्यम से भी बच्चों ने प्रदूषण व प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली व सभी से प्रतिज्ञा दिलवाई कि हम प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल नहीं करेंगे और भारत को प्रदूषण मुक्त भारत बनाएंगे।विशेष रूप से वैष्णवी, अंशिका, अनुष्का,रिया ने अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही साथअनुज ,अनुज सिंह, अनुराग आर्या ,दिव्यांशी, पार्थ ,धैर्य, हर्ष, अंजेश ,अंकित, देविका आदि बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।