logo

आबूलेन व्यापार संघ चुनाव-आकाश खन्ना-राजबीर सिंह-गौरव सेठ पैनल ने किया प्रचार आरंभ


आबूलेन बाजार व्यापार संघ चुनाव 2025
आकाश खन्ना – राजबीर सिंह – गौरव सेठ पैनल
भोलेनाथ के चरणों में नमन कर चुनाव प्रचार का शुभारंभ, कल कार्यालय उद्घाटन
मेरठ - बाबा औघड़नाथ के पावन मंदिर में श्रद्धापूर्वक पूजन कर आकाश खन्ना – राजबीर सिंह – गौरव सेठ पैनल ने अपने चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। सुरेश सज्जनधार के नेतृत्व में पैनल के सभी प्रत्याशियों ने बाबा के चरणों में नमन कर विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया और व्यापारी हितों के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।
पूजन के बाद पैनल ने बाजार में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करते हुए व्यापारियों से सीधा संवाद किया। जनसम्पर्क के दौरान व्यापारियों ने पूर्ण सहयोग, स्नेह और जीत का आशीर्वाद देकर पैनल का उत्साह बढ़ाया। बाजार में माहौल सकारात्मक और उत्साहपूर्ण रहा। राजबीर सिंह ने
आगामी कार्यक्रम – चुनाव कार्यालय उद्घाटन में
सभी व्यापारी बंधुओं कल, दिनांक 23 अप्रैल 2025 (बुधवार) को आयोजित चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में सादर सम्मिलित होने की अपील की
स्थान: नवीन होटल के सामने, 184, आबूलेन, मेरठ
समय: दोपहर 3:00 बजे

158
5903 views