logo

अफी हिंदुस्तानी की बहन की शादी में कुरैशी बिरादर में जमात उल कुरैश के हाजी मेहरबान की नई पहल

अफी हिंदुस्तानी की बहन की शादी में कुरैशी बिरादर में जमात उल कुरैश के हाजी मेहरबान की नई पहल


समाज में बढ़ रहे शादी पर खर्चों को लेकर एक नई पहल की शुरुआत बुगरासी से की गई, गरीबों और मिडिल क्लास की परेशानियों को देखते हुए कुरैशी बिरादरी ने शादियों में खर्च कम करने की पहल की है, जमात उल कुरैश के चेयरमैन हाजी मेहरबान बुलंदशहर में मरहूम मौहम्मद हाकमीन की बेटी और पत्रकार अफी कुरैशी हिंदुस्तानी की शादी में पहुंचे, जहां पर उन्होंने कुरैशी बिरादरी की तमाम लोगों को इकट्ठा करके मैसेज देने की कोशिश की, जमात उल कुरैश के चेयरमैन हाजी मोहम्मद मेहरबान ने कहा कि शादियों पर कम खर्च किया जाए और सभी एक जैसा खाना दें ताकि किसी भी परिवार को अपनी बेटी की शादी करने में कोई परेशानी ना हो, खानों पर बढ़ते खर्चों और बर्बाद होते खाने को देखकर,जमात उल कुरैश ने यह बात कुरैश बिरादरी के सामने रखी की सिर्फ चार तरह के खाने को शादी में दिया जाए, जिससे किसी के ऊपर कोई ज़ोर नहीं पड़े,ग़रीब अपने दिल में कई तरह की हसरते रखता है लेकिन इंतेज़ाम ना होने की वजह से उनकी बेटियां निकाह के बिना लम्बे वक़्त तक रह जाती है,आज बिरादर किसी शादी को करने के अपनी जिंदगी की कमाई लगाई देता है लेकिन फिर भी कोई कोई कमी निकल ही जाती है, लाखों करोड़ों खर्च करने के बाद भी संतुष्ट नहीं होता, इन बढ़ते हुए खर्चो की वजह से कई तरह की बुराई समाज में पैदा हो रही है जिसमे बारातें चढ़ाना, डीजे बजाना, आतिशबाज़ी करना शामिल है जिससे पैसे की बर्बादी हो रही है, जमात उल कुरैश के पदाधिकारी हाजी नवाब ने कहा की शादियों को सादगी के साथ किया जाए ताकि ग़रीब से ग़रीब की बेटी की शादी आसानी के साथ हो जाए, उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया की कम खर्च और सादगी की शादी से समाज में कई बुराइयों का अंत होगा। हाजी मेहरबान और हाजी नवाब ने बुगरासी की कुरैशी बिरादर से अपील की कि क़स्बे के अंदर इसी तरह कि शादियों की शुरुआत की जाए और सादगी और सुन्नत को अपनाया जाए, इस मौके पर क़स्बे के डॉ इदरीस और इलियास कुरैशी मेडिकल वाले, अफी हिंदुस्तानी ने उनको आश्वासन दिया की अब शादियों को आसान बनाने की कोशिश की जाएगी, क़स्बे में जमात उल कुरैश को ज्वाइन करने के लिए हाजी मोहम्मद सलीम को ऑफर दिया गया ताकि संस्था की टीम उनकी देख रेख में यहां काम कर सके। कुरैशी बिरादरी के ज़िम्मेदार लोग हाजी नसीम, हाजी अब्बास, यामीन साहब, यासीन साहब, मासूम अली कुरैशी, आरिफ भाई, नसीर शब्बीर साहब, शाहिद साहब, रईस कुरैशी, सगीर कुरैशी, इलियास साहब मेडिकल वाले, एडवोकेट बाबर कुरैशी, समयदीन कुरैशी,पूर्व चैयरमेन रईस अहमद के साथ साथ कुरैशी बिरादर के तमाम लोग वहां मौजूद रहे।

44
1430 views