एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
झुँझुनू:- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शेखावाटी शेत्र में दौरे के दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद झुनझुनू के प्रतिनिधि मंडल ने महाविद्यालय के विधार्थीयो के लिए पाँच सूत्रीय माँग पत्र सौपा ।
एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभयप्रताप सिंह ने बताया कि झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकान्द की प्रतिमा कही भी नहीं है। इसलिए विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि जिले के सबसे बडा महाविद्यालय आर.आर. मुरारका महाविद्यालय में स्वामी विवकान्द की प्रतिमा लगाई जावे। साथ ही आर.आर. मुरारका महाविद्यालय में एम.कॉम विषय खोलने,महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदो को भरने,महाविद्यालय में एम.ए. के सभी विषय स्वीकृत करने सहित अन्य माँगो के सबंध में ज्ञापन दिया गया ।
विधार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल में भरत शर्मा नगर अध्यक्ष,वंशदीप महाविधालय इकाई अध्यक्ष,रंकेश सहित विधार्थी उपस्थित रहे ।