सफीपुर उन्नाव: तेजी से आ रहे पिकअप सवार ने 8 साल की बच्ची को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई
थाना कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के गांव नैनी खेड़ा के पास करीब 4:00 बजे एक तेजी से जा रहे पिकअप ने 8 साल की बच्ची को रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई । पिता की इकलौती बेटी थी । गांव के आसपास गांव के लोगों ने पिकअप का पीछा किया और कुछ दूरी पर पकड़ लिया । गाड़ी नम्बर UP77 T 2884 पिकअप सवार ड्राइवर को भी दबोच लिया और वह एंबुलेंस की आड़ में छिपा रहा । घटनास्थल पर सुरक्षा को लेकर कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही । पुलिस परिजनों को समझाती रही लेकिन परिजन ड्राइवर को एंबुलेंस से उतरने की मांग करते रहे। धीरे-धीरे माहौल गरमाता गया लेकिन परिजनों ने पुलिस की एक ना मानी, और पुलिस को पंचनामा भी करने नहीं दिया। मृतक बेटी के पिता को पुलिस पर विश्वास नहीं था और वह जिलाधिकारी महोदय को बुलाने की मांग कर थे,लेकिन पुलिस ने जिलाअधिकारी को नही सूचित किया ,अंत मे पुलिस के सभी अधिकारी चले गए, और परिवार के लोग शव को लेकर घर चले गए।