यह बच्चा गौरझामर थाना जिला सागर मध्य प्रदेश में है वह अपने पिताजी से छूट गया है माधव मोहरा उम्र 14 वर्ष पिता रामप्रसाद मोहरा उम्र निवासी कपिलवस्तु नेपाल यह बच्चा सागर बस स्टैंड से नागपुर के लिए बैठा था जिनके पिताजी रास्ते में सुर्खी के रास्ते में कहीं गलती से उतर गए और यह बच्चा गौरझामर बस स्टैंड पर रो रहा था जिसे स्थानीय लोगों की मदद से थाने लाया गया कृपया कर शेयर करने में सहयोग करें संपर्क करें - पुलिस थाना 07582225265