logo

विश्वविद्यालय सामाजिक दायित्व के अंतर्गत जोरजी का खेड़ा में एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का आयोजन

भरत वैष्णव। वल्लभनगर । वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां, उदयपुर द्वारा विश्वविद्यालय सामाजिक दायित्व (यूएसआर) के तहत महाविद्यालय के अंगीकृत गाँव जोरजी का खेड़ा में एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) शिव शर्मा के दिशानिर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का नेतृत्व डॉ. टीकम गोयल, यूएसआर समन्वयक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के तहत ग्रामीण गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और देखभाल के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार, शैक्षिक विकास, शारीरिक और मानसिक विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की यूएसआर टीम के सदस्य डॉ. टीकम गोयल, डॉ. अभिषेक गौरव तथा डॉ. ममता कुमारी ने महिला स्वास्थ्य तथा बाल विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, जोरजी का खेड़ा के समस्त स्टाफ़गण, आंगनबाड़ी सहायिका और महिलाओं, छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर भरपूर सहयोग दिया।

8
2014 views