logo

रेलवे अंडरपास में भ्रष्टाचार से भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने की संभावना

अहमदाबाद मै चांदखेड़ा स्टेशन के पास IOC डिपो पर बना अंडरपास भविष्य में बड़ी जान हानि होने पुरा अंदेशा है।

जिस तरीके अंडरपास बना है और उसमें कॉन्टेक्टर और अधिकारियो की मिली भगत से इस अंडरपास का कार्य हुआ। जब अधिकारियो को ओर कॉन्टेक्टर्स को इस अंडरपास में पड़ी मोटी मोटी दरारों एवं उसमे बड़े बड़े गड्ढों की शिकायत करने पर रातो रात लीपा पोती कर उस पर रंग रोगन कर दिया गया है। यह सब अधिकारियो के आंख के नीचे हुआ होने के बाद और अवगत करने के बावजूद उस अंडरपास को चालू कर दिया है जिसकी तहकीकत होना अति आवश्यक है। 

रेलवे एवं अहमदाबाद मयूंसिपल कॉर्पोपोरेशन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है ।

0
41 views