logo

*गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्री की मौत, बेटे ने लगाया पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप*

*रिपोर्ट -मोहम्मद फारूक*
*लोकेशन -मथुरा*

*गोंडवाना एक्सप्रेस में यात्री की मौत, बेटे ने लगाया पुलिस कर्मियों पर मारपीट का आरोप*

*सिपाही बोला एक थप्पड़ मारने के एक लाख , चार थप्पड़ मारने के चार लाख ले लो - मृतक का बेटा*

मथुरा । मंगलवार को गोंडवाना एक्सप्रेस में एक यात्री की मौत हो गई इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को लगी तो जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे डॉक्टर को सूचना दी ।रेलवे डॉक्टर ने यात्री को चेक करते हुए मृत घोषित कर दिया ।जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि वह मूल रूप से टीकमगढ़ मध्य प्रदेश का रहने वाला है और दिल्ली में रहकर अपने पिता रामदयाल के साथ मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं । सोमवार को टीकमगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए और गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली जा रहे थे तभी आगरा और मथुरा के बीच ट्रेन की खिड़की के पास उनके पिता रामदयाल बैठे हुए थे तभी ट्रेन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी ने खिड़की पर न बैठने की बात कही और उन्हें एक तरफ ले गए जहां उनके साथ मारपीट की गई और मारपीट करने के बाद रामदयाल बेहोश हो गए ।बाद रेलवे स्टेशन पर उनकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक के परिजनों ने दो पुलिसकर्मियों पर मारपीट कर मारने का आरोप लगाते हुए जीआरपी थाना में प्रार्थना पत्र दिया है। घटना को लेकर जीआरपी इंस्पेक्टर यादराम सिंह ने बताया है कि मृतक के परिजनों ने प्रार्थना पत्र दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद छानबीन करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

*बाइट- मृतक का बेटा*

7
1173 views