logo

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित

जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कड़ी कार्रवाई
जिले में जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। श्री सिंह द्वारा आज आयोजित जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुषमा वैश्य को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि सोमवार को सम्पन्न हुई अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने सभी शासकीय अधिकारियों को जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि अधिकारी आवेदकों की समस्याएं गंभीरता से सुनें और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई में कुल 250 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश आवेदन प्लॉट विवाद, संपत्ति विवाद, पारिवारिक विवाद से जुड़े थे। कलेक्टर श्री सिंह ने कई प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया। शेष प्रकरणों को तय समय-सीमा में निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा एवं रोजगार सहायता भी प्रदान की गई।
जनसुनवाई में आए हर आवेदन का फॉलोअप सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि किसी भी आवेदक को दुबारा परेशानी का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जो प्रकरण मौके पर निराकृत नहीं हो सकते, उन्हें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कर, समय-सीमा में सकारात्मक समाधान किया जाए।
इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपर कलेक्टर भी उपस्थित रहे उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना तथा निराकरण किया।

28
1356 views