logo

*भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा ने की वैश्य गौशाला मैं दवाइयां भेंट दिनांक 23/04/2025*

*भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा ने की वैश्य गौशाला मैं दवाइयां भेंट
दिनांक 23/04/2025*

भारत विकास परिषद् भगत सिंह शाखा द्वारा आज जनता कालोनी स्थित वैश्य गौशाला में दवाइयां भेंट की गई।यह सेवा परिषद् परिवार के माननीय सदस्यश्री राजकुमार टीटू ने अपनी वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गौशाला को भेंट की। इस अवसर पर परिषद परिवार के लगभग 20 सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर श्री राजकुमार टीटू जी एवं श्री योगेश गुप्ता जी को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम संयोजक संदीप गुप्ता मिंटू,हरिओमगोयल,
दीपक गर्ग चायपत्ती वाले व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

147
4990 views