
पहलगाम
पहलगाम में आतंकी हमले पर ओवैसी ने दे दिया ऐसा बयान, बीजेपी वाले चौंक उठे!
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। यहां आतंकियों ने 20 से ज्यादा पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया है। इस बीच पहलगाम हमले को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले पर बड़ा बयान दिया है।
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है और इसके दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। मृतकों के प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ और मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।'
चश्मदीदों के अनुसार हमला दोपहर करीब 2:30 बजे बैसरन घाटी में हुआ। जो पैदल या घोड़ों से ही पहुंचा जा सकता है। आतंकी सैन्य वर्दी में थे और उन्होंने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा। एक महिला ने रोते हुए बताया 'मैं और मेरे पति भेलपुरी खा रहे थे। आतंकी आए और बोले, 'ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो।' फिर मेरे पति को गोली मार दी.' एक अन्य वीडियो में एक महिला अपने घायल बेटे के लिए चीख-चीखकर मदद मांग रही थी। 'कोई मेरे बेटे को बचा लो, वो वहां घास में पड़ा है।' इन दृश्यों ने मौके पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया।