
ACB Action: एसीबी ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, मुआवजा देने के एवज में मांगा घूस
ACB Action: पटवारी ने मकान और ट्यूबवेल का मुआवजा देने की एवज में 7 हजार 5 सौ रुपए की मांग की थी. मुआवजा राशि का चेक बनाने पर 10% राशि की अलग से मांग की गई थी. बारा जिले के छीपाबड़ौद में मंगलवार (22 अप्रैल) देर रात ACB ने कार्रवाई की. बिलेंडी पटवारी अश्विनी सिंह को 4 हजार 5 सौ रुपए की रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथों पकड़ा. ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में कार्रवाई हुई. ACB बारा डीएसपी प्रेमचन्द मीणा के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा. एसीबी ने शिकायत मिलने पर 16 अप्रैल को सत्यापन कराया, जिसमें आरोपी को 3 हजार रुपए दिए और 4500 रुपए बाद में देना तय हुआ. 22 अप्रैल रात को ट्रैप की कार्रवाई की गई. आरोपी से 4500 रुपए की रिश्वत प्राप्त करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी को मिली थी शिकायत
ACB चौकी बारा को शिकायत मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव सुखनेरी परवन डूब क्षेत्र में आता है, जिसमें परिवादी के मकान और मकान के बाहर लगे ट्यूबवेल का मुआवजा दिलवाने की एवज में पटवारी अश्वनी सिंह 7 हजार 5 सौ की रिश्वत मांग रहा है. शिवराज मीणा उप महानिरीक्षक पुलिस रेंज कोटा के सुपरविजन में एसीबी चौकी बारा प्रेमचंद मीणा पुलिस उप अधीक्षक ने आरोपी अश्वनी सिंह पटवारी को परिवादी से ₹4500 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. आरोपी से हो रही पूछताछ
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ व कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच की जाएगी.