बैंक ऑफ इंडिया छापी शाखा ने बालवाटिका मे गरीब बच्चो को दिया लंच बॉक्स ।
गुजरात के बनासकांठा ज़िल्ले मे बॉर्डर के धारेवाड़ा गांव मे बैंक ऑफ इंडिया छापी शाखा ने बालवाटिका मे पढ़ते हुए गरीब बच्चो को दिनांक २३/०४/२०२५ को लंच बॉक्स का वितरण किया एवं ब्रांच मैनेजर सुखदेवलाल महतो एवं आसिस्टेंट मैनेजर रविविनोद भाई अमीन के द्वारा बालवाटिका के बच्चो को प्रोत्साहित किया गया।