logo

23 से 25 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट: आग उगल रहा सूरज, पारा 44 डिग्री के पार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक लू (हीटवेव) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भी 23 से 25 अप्रैल तक हीटवेव की चेतावनी दी गई है।

रायपुर में झुलसाने वाली गर्मी:

राजधानी रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। मंगलवार को यह 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। रात का तापमान भी राहत नहीं दे रहा — 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा है।

बिलासपुर और आसपास भी बेहाल:

बिलासपुर में पारा सोमवार को 43.4 डिग्री पार कर गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हाल और भी खराब रहा, जहां दिन का तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री और रात का 3 डिग्री अधिक रहा।

सरगुजा संभाग में रेड अलर्ट:

उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अंबिकापुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री दर्ज हुआ। लू के खतरे को देखते हुए सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

1
514 views