logo

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024

कल घोषित हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की बहुप्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2024 में 8 वीं रैंक हासिल करने वाले सीतामढ़ी जिले के अथरी गांव निवासी नौजवान श्री राज कृष्ण झा जी को हार्दिक बधाई.... उन्होंने अपनी अभूतपूर्व सफलता से पूरे बिहार का नाम रौशन किया साथ ही साबित कर दिया की अगर इंसान पूरी मेहनत से कुछ करने की ठान लें तो हर मंजिल तक पहुंचा जा सकता है.... इसके अलावा 13 वीं रैंक लाने वाले बक्सर के श्री हेमंत मिश्रा जी, 17 वीं रैंक लाने वाली जमुई की सुश्री संस्कृति त्रिवेदी जी, 141 वीं रैंक लाने वाले वैशाली के श्री प्रिंस राज जी, 195 वीं रैंक लाने वाले मुजफ्फरपुर के श्री ऋत्विक रंजन जी सहित उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाए

0
185 views