
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें 23 अप्रैल
*पहलगाम आतंकी हमले के 3 दहशतगर्दों के स्केच जारी, पहलगाम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की, सैफुल्लाह कसूरी निकला पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड*
*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले को लेकर कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भाग लेंगे। यह समिति देश की सुरक्षा से जुड़े फैसले लेने वाली सर्वोच्च समिति है। बता दें, पहलगाम हमला 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
*2* सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने रक्षा मंत्री को पहलगाम और पूरे जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी है
*3* तीनों सेना प्रमुख के साथ दिल्ली में रक्षा मंत्री की हाईलेवल मीटिंग, सीधा संदेश- 'पहलगाम हमले का हिसाब होगा'
*4* पहलगाम में आतंकी हमले के बाद मंगलवार रात को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए थे। बुधवार सुबह उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान अमित शाह खुद भावुक नजर आए।
*5* पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। इस दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को विश्वास दिलाता हूँ कि बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। अमित शाह
*6* पहलगाम अटैक के 3 संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी, लेफ्टिनेंट नरवाल के पार्थिव शरीर से लिपटकर रो पड़ीं पत्नी, उन्हीं के सामने सिर में गोली मारी थी
*7* आतंकियों ने 6 लोगों को पत्नी के सामने गोली मारी, कोई हनीमून तो कोई सालगिरह मनाने पहलगाम पहुंचे थे;
*8* नमाज से रोकना, मस्जिदों में सर्वे, बाबर, औरंगजेब... मजहब पूछकर गोली मारी क्योंकि उन्हें लगता है मुसलमानों को दबाया जा रहा है, रॉबर्ट वाड्रा
का विवादित बयान
*9* वाड्रा ने कहा कि धर्म और सियासत को अलग-अलग रखना चाहिए। उन्होंने कहा, "आतंकियों ने आईडी देखकर लोगों की जान ली, क्योंकि उन्हें लगता था मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है। यह तरीका बिल्कुल गलत है। मैं इसका पूरी तरह से विरोध करता हूं
*10* पहलगाम हमले पर सुप्रीम कोर्ट में 2 मिनट का मौन, वकीलों ने सफेद रिबन लगाकर जताया विरोध, जज बोले- ये राक्षसी हरकत
*11* भारत इसे कभी नहीं भूलेगा- पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के बाद बोले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
*12* वित्त मंत्री सीतारणम ने भी बीच में ही छोड़ी US और पेरु की यात्रा; लौट रहीं भारत
*13* पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते पीएम मोदी के कानपुर दौरे को रद्द कर दिया गया है। इस आतंकी हमले में कानपुर के निवासी शुभम द्विवेदी की भी हत्या हुई है। इस हमले के मद्देनजर लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 24 अप्रैल को पीएम मोदी के कार्यक्रम को रद्द किया गया है।
*14* आगरा पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, CM योगी ने किया स्वागत, परिवार संग जेडी वेंस ने किए ताजमहल के दीदार
*15* राजीव गांधी स्टेडियम में आज SRH Vs MI, रोहित-सूर्या पर होंगी नजरें; प्लेऑफ में बने रहने के लिए हैदराबाद की जीत जरूरी
*16* हैदराबाद-मुंबई मैच में नहीं होगा पटाखे-चीयरलीडर्स का सेलिब्रेशन, काली पट्टी पहनकर उतरेंगे खिलाड़ी; कश्मीर टेरर अटैक में मारे गए लोगों को देंगे श्रद्धांजलि
*17* सेंसेक्स 521 अंक ऊपर 80,116 पर बंद, निफ्टी 162 अंक चढ़कर 24,329 पर पहुंचा, NSE के IT और ऑटो सेक्टर में 4.5% की तेजी
*18* अक्षय तृतीया से पहले टूटा सोना, ये एक दिन में ₹2,700 गिरकर ₹95,784 पर आया, ये साल की दूसरी बड़ी गिरावट
*============================*