
नारायण ई टेक्नो स्कूल में किया गया अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
गाजियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन क्षेत्र के नारायण ई टेक्नो स्कूल में अग्निशमन कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया उक्त प्रशिक्षण में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल द्वारा स्कूल के सभी छात्रों अध्यापकों और सिक्योरिटी गार्ड को अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में छात्रों ,अध्यापिकाओं एवं सिक्योरिटी गार्ड्स को आग के प्रकार, आग कैसे लगती है, अग्नि से सुरक्षा कैसे की जाए और आग को किस तरह बुझाया जाए आदि का सभी लोगों को मौखिक एवं प्रैक्टिकल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने आग के विषय में बारीकी से सभी जानकारी दी बच्चों को मॉक ड्रिल भी कराया क्या-क्या हमें सावधानी बरतनी चाहिए उसको भी विस्तार से बताया इस अवसर पर फायर स्टेशन ऑफीसर शेषनाथ यादव एवं उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा ।
मुख्य रूप से प्रीतम लाल पूर्व डिवीजनल वार्डन सिविल डिफेंस एवं पुलिस पब्लिक कोऑर्डिनेटर मास्टर वीरेश चंद्र सिंह रहे। स्कूल की प्रधानाध्यापिका मोनिका श्रीवास्तव एवं उनकी स्कूल की अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।