
AIMA NEWS : ट्रक में यह सामान लेकर बिहार से जम्मू-कश्मीर जा रहा था तस्कर, सुरक्षा बलों ने छापेमारी कर पकड़ा
सुहैल सलैया,,,एसएसबी 29 वीं बटालियन और बिहार पुलिस की छापेमारी में जम्मू-कश्मीर के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह प्रतिबंधित सामान को ट्रक में लाद कर ले जा रहा था लेकिन समय रहते उसे सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया।
बिहार के गया में भारी मात्रा में मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ है। सशस्त्र सीमा बल 29वीं बटालियन और सुहैल सलैया थाना की पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मादक पदार्थ की तस्करी में जुड़े गिरोह के खिलाफ शस्त्र बल को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसएसबी और पुलिस की छापेमारी के दौरान जम्मू-कश्मीर के एक ट्रक से 400 किलो मादक पदार्थ डोडा की बरामदगी की गई है। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि वह ट्रक में डोडा लाद कर जम्मू-कश्मीर जा रहा था।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसबी कमांडेंट ने सशस्त्र सीमा कंपनी के डी समवाय और सुहैल सलैया थाना प्रभारी नारायण कुमार को मिलाकर एक टीम का गठन किया। इनके नेतृत्व में कार्रवाई शुरू हुई। इसके बाद एसएसबी और पुलिस की टीम थाना गेट के समीप वाहनों की तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस और सुरक्षाबलों की तलाशी अभियान देखकर ट्रक छोड़कर भागने लगा। पुलिस और सुरक्षाबलों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया।
झारखंड के रास्ते जम्मू-कश्मीर जा रहा था
पूछताछ के क्रम में ट्रक चालक ने अपनी पहचान जम्मू-कश्मीर के सोपीया जिले नादिर गांव के रहने वाले अली अहमद मलिक के पुत्र मो. समीर अहमद के रूप में बताया। अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह 400 किलो अफीम का डोडा लेकर झारखंड के रास्ते जम्मू-कश्मीर जा रहा था। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो कई बोरा में डोडा मिला। पकड़ा गया ट्रक जम्मू-कश्मीर की है। जिसकी गाड़ी संख्या JK13H 8336 है।
पहले भी पुलिस को मिली है सफलता
मालूम हो कि विगत 31 जनवरी 2025 को सुरक्षाबलों और सोहेल सलैया थाना की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 211.5 किलो डोडा बरामद किया गया था। इस संबंध में गया पुलिस ने बताया कि अपराधियों और मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान जारी रहेगा।