logo

दूषित पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण पूरा मामला हरैया के सुकरौली चौधरी ग्राम पंचायत का है। …...

*ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती....*

*दूषित पानी पीने को मजबूर है ग्रामीण*

ग्राम प्रधान और सचिव काट रहे मलाई

मरम्मत के नाम पर पिछले एक वर्ष में 12 हैंड पंप का 84340 रूपए है निकला गया

पंचायत सहायक आदित्य यादव ने बताया ग्राम पंचायत में है 16 इंडिया मार्का हैंडपंप

जब से लगे हैं नल तब से ना हुई कोई मरम्मत और ना ही हुआ रिवोर -- ग्रामीण

6 महीने पहले मिनी सचिवालय के बगल लगा नल नहीं दे रहा है पीने लायक पानी-- पंचायत सहायक, आदित्य यादव

नल सही कराने के लिए कई बार कहा प्रधान से लेकिन सही नहीं कराते हैं प्रधान-- लालचंद वर्मा, ग्रामीण

आखिर कब तक दूषित पानी पीने को मजबूर रहेंगे ग्रामीण यह है बड़ा सवाल...?

मामला विकासखंड हरैया के सुकरौली चौधरी ग्राम पंचायत का है।

शुभम कुमार विश्वकर्मा (संवाददाता बस्ती)
AIMA MEDIA
Mob..9696583908

1
0 views