logo

सचिन पायलट ने कहा जम्मू कश्मीर में हुए हमले का मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर और इस हमले में जयपुर के एक युवक की भी हुई है मौत, देर रात तक जयपुर लाई जाएगी नीरज उधवानी की देह, सचिन पायलट ने इस मामले में कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जयपुर निवासी श्री नीरज उधवानी सहित जिन निर्दोष सैलानियों की मृत्यु हुई, उन सभी के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, जिन परिवारों ने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके दुःख में हम सभी सहभागी हैं, ईश्वर उनके परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति दें, कांग्रेस नेता ने कहा- इस हमले से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है वह बेहद हृदयविदारक है, यह कायरतापूर्ण हमला न केवल मानवता बल्कि हमारे देश पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, जो भी इस नरसंहार के लिये ज़िम्मेदार उनको मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए और उसके लिये हम सभी भारतवासी एक साथ खड़े हैं

9
839 views
1 comment