logo

पहलगाम आतंकी हमले से दुखी संयुक्त पंजाबी संघ ने रद्द किया बैसाखी उत्सव

महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा महामंत्री महेश बाली व पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड सुनील वाधवा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए बैसाखी उत्सव रद्द किए जाने का समर्थन किया
मेरठ - कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 भारतीय पर्यटकों की हत्या से संपूर्ण भारत सकते और शोक में डूब गया है । मेरठ में भी संयुक्त पंजाबी संघ ने अपने बैसाखी उत्सव कार्यक्रम को रद्द करते हुए सभी 28 मृतकों को श्रद्धांजली देते हुए उनके परिवारों के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त की । मेयर हरिकांत अहलूवालिया ,भाजपा महामंत्री महेश बाली व पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड सुनील वाधवा ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए आयोजन समिति के बैसाखी उत्सव को रद्द करने के निर्णय का समर्थन किया और पी एम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आतंकियों और पाकिस्तान को उचित जवाब दिए जाने की अपील की । विदित हो के उक्त बैसाखी कार्यक्रम की बहुत दिन से तैयारिया चल रहीं थी और इसमे मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया मुख्य अतिथि थे ।इसके अलावा भाजपा नेता महेश बाली, राजेश दिवान, धर्मवीर नारंग व व्यापारी नेता नवीन अरोरा और पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद सुनील वाधवा को भी वशिष्ठ अतिथि के नाते आना था ।
कार्यक्रम में पॉप सिंगर चन्नी मस्ताना को संगीतमयी प्रस्तुतियां देने हेतु आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम संयोजक मनमोहन आहूजा, पवन सोंधी, सुरेश छाबड़ा, राज कोहली, सुरेश सज्जनहार ,मनोज बाठला, विक्की तनेजा , रवि वोहरा, राजेन्द्र सिंह, अमित चांदना द्वारा बहुत दिनों से उक्त कार्यक्रम हेतु तैयारियां की जा रहीं थी

72
3926 views