logo

All India media

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में थानों की संख्या बढ़ी, जोन में भी बदलाव, नई व्यवस्था लागू

यूपी के लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में नई व्यवस्था लागू की गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में थानों की संख्या बढ़ गई है। जोन में भी बदलाव किया गया है। पांच जोन, 16 सर्किल और 54 थानों के पुर्नगठन प...लखनऊ कमिश्नरेट की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पांच जोन, 16 सर्किल और 54 थानों के पुर्नगठन पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद कई थानों के सर्किल और जोन में भी बदलाव किया गया है। पुलिस मुख्यालय से पुर्नगठन की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने यह नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। इसके पूर्व चार नवंबर 2022 को नगर एवं लखनऊ ग्रामीण का विलय होने पर पुर्नगठन किया गया था। उस समय पांच जोन, 16 सर्किल में कुल 52 थाने थे। उसके बाद महिंगवा और साइबर क्राइम थाने की कमिश्नरेट में बढ़ोतरी के बाद 54 थाने हो गए थे। इनके पर्वेक्षण के मद्देनजर यह व्यवस्था लागू की गई है।उत्तरी जोन : इसमें अलीगंज, मलिहाबाद और बीकेटी तीन

सर्किल हैं। मलिहाबाद नया सर्किल जोड़कर गाजीपुर को हटा दिया गया है। अलीगंज सर्किल में पूर्ववत की भांति अलीगंज, मड़ियांव और जानकीपुरम थाना होगा। नए मलिहाबाद सर्किल में मलिहाबाद, माल और रहीमाबाद तीनों थाने पहले की भांति होंगे। इसके अलावा बीकेटी सर्किल का बीकेटी, इटौंजा, सैरपुर, महिगवां और मलिहाबाद थाना होगा।

पूर्वी जोन : इस जोन में तीन सर्किल गाजीपुर, विभूतिखंड और

गोमतीनगर होंगे। गाजीपुर सर्किल का गाजीपुर, गुडंबा, विकासनगर, इंदिरानगर और गोमतीनगर सर्किल का गोमतीनगर, साइबर क्राइम थाना, गोमतीनगर विस्तार थाना और विभूतिखंड सर्किल का विभूतीखंड चिनहट और बीबीडी तीनों थाने पूर्ववत की भांति रहेंगे।

13
530 views