मेघवाल समाज माडवला के तत्वावधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
जालौर। मेघवाल समाज माडवला के तत्वावधान में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
जयंती के अवसर पर केक काटा गया पुष्प अर्पित किए गए एवं बाबा साहब के विचार को जन-जन पहुंचाने और उनके विचारों पर चलने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर जामताराम विराश ,सुरेश विराज, जयंती लाल, असला राम पिजोपुरा ,दीपाराम रटुजा ,शांतिलाल ,नगाराम थलुडा, दिनेश, बलारामन ,रमेश विराश, भोलाराम ,मफत ,दिनेश धीरज, गौतम, पुजारी पिंटाराम आदि बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।