logo

प्रमोद साह हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज, एक आरोपी पुलिस की हिरासत में

बेलसंड: थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के समीप बांध किनारे अपराधियों ने गोली मारकर मारर गांव निवासी प्रमोद साह हत्या करदी। हत्याकांड मामले को लेकर मृतक के पुत्र कमल साह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें चैनपुर निवासी मो० गुफरान आलम और उसके पिता मंजर आलम समेत चार अज्ञात को आरोपित किया गया है। आवेदन के अनुसार आरोपी के यहां मिट्टी बिक्री का तीन लाख रुपए बकाया था। मृतक प्रमोद साह को 20 अप्रैल की शाम पैसे की तगादा के दौरान आरोपी ने मृतक पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वे बाल बाल बच गए। फिर 21 अप्रैल की रात प्रमोद खाना खाकर चैनपुर में बांध के किनारे डेरा पर सोने चले गए। रात के करीब ग्यारह बजे कमल डेरा पर भूंसा रखने गया। डेरा के नजदीक पहुंचने पर गोली चलने की आवाज आई। दौर कर देखा तो उसके पिता खून से लतपथ थे। आरोपी गुफरान और मंजर समेत चार लोग डेरा से निकलकर भागने लगे। हल्ला करने पर वे लोग गोली चलाते हुए बांध के अंदर भाग गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो० गुफरान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। पुलिस को घटना स्थल से गोली का एक खोखा भी मिला है। एफ एस एल की टीम भी घटना स्थल का मुआयना कर चुकी है। इलाके में सनसनी फैली हुई है।

0
100 views