logo

बलरामपुर जिला अध्यक्ष जी का प्रथम जन सभा कुसमी के ग्राम पंचायत त्रिपुरी में संपन्न हुआ

बलरामपुर जिला संवाददाता सुहैल आलम भोलू

आज बलरामपुर कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आदरणीय केपी सिंह देव नान बाबा जी का प्रथम दौरा कुसमी के ग्राम पंचायत त्रिपुरी जाते समय वार्ड क्रमांक 15 दर्रीपारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महिलाओं के द्वारा पुष्प कुछ देकर उनका स्वागत किया गया इसके बाद ग्राम पंचायत त्रिपुरी में ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
पंचायत में आम जनसभा करने के साथ ही उनकी समस्याओं को सुना गया और नए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा पहना कर कांग्रेस प्रवेश कराया गया।
जिला अध्यक्षजी ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा की आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद है कि मैं आप लोगों के बीच में जिला अध्यक्ष के रूप में आपका सेवा करने का अवसर मुझे मिला हैं मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों के सुख दुख में सदैव खड़ा रहूंगा, और उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार 1 साल पूर्ण होने के बाद भी सिर्फ सभी वर्गों के साथ वादा खिलाफी कर रही है प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं महिलाओं और बेरोजगारों के साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है किसानों के साथ अन्याय हो रहा हैं हम सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ काम करने की जरूरत है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामरी विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम जी, जिला कांग्रेस सचिव अरुण गुप्ता जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा जी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत जी,
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आईपी गुप्ता जी,
जनपद पंचायत सदस्य देवधन भगत जी, नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष विनोद राम जी, गोवर्धन भगत जी, वार्ड नंबर 8 के पार्षद वाहिद अली जी, वार्ड क्रमांक 11 से ललित निकुंज जी, पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 13 से बालेश्वर राम जी, पूर्व एल्डरमैन जवाहीर लकड़ा जी, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पूर्णिमा सेमरिया जी, विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर जी, उपाध्यक्ष मोदस्सीर इराकी जी, महासचिव वेदांत भारती जी, कांग्रेसी नेता जफर इकबाल जी, शीतल तिर्की जी, मंगेश पैकरा, युवा नेता नीरज अग्रवाल जी,
जसिंता लकड़ा जी, अनिमा लकड़ा, निकिता खलखो जी, ग्राम पंचायत त्रिपुरी से जिलेश्वर भगत जी, प्रवीण कुमार, जीतू,जगू राम, किशन राम, गुलाब ठाकुर,खुमराज माधे राम,सरोज प्रसाद, दशरथ राम,पुनेन्द्र राम कतिका राम, संतोष,सियो,अगस्तु समर विजय,जलन राम,संतोष,विजय अमरसाय,अजीत,अर्जुन राम,रामप्रसाद, हीरासाय,अजीत रूपसाय,दयाशंकर,सुदामा,विनीता लकड़ा,निम्मी खाखा एवं महिलाएं और बुजुर्ग उपस्थित थे।

453
2747 views