पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जीवन विहार कॉलोनी वासियों ने किया कैंडल मार्च
गाजियाबाद। शास्त्री नगर के जीवन क्षेत्र में जीवन विहार रेजिडेंशियल कल्याण समिति के तत्वाधान में जीवन विहार वासियों ने पहलगाम में निहत्थे लोगों पर हुए आतंकी हमले का कड़ी निंदा की।
जीवन विहार निवासियों ने मोमबत्तियां जलाकर और दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उनके परिवार के सदस्यों के लिए प्रभु से इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना किया । जीवन विहार के मुख्य द्वार पर आयोजित शोक सभा में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव ओ डी त्यागी, युग परिवर्तन के चेयरमैन सुनील त्यागी, उत्तर प्रदेश उद्योग एवं व्यापार मंडल के जिला मंत्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, उमेश कुमार एडवोकेट, शास्त्री नगर के पोस्ट वार्डन अरविंद दीक्षित, निवासी मुकेश कुमार, हरीश, ज्ञानवीर, जनक सिंह, श्याम सिंह बोरा, तेजपाल, रविन्द्र, बिजेंद्र, कुलदीप शर्मा, एस के शर्मा, अरविंद गुप्ता एडवोकेट आदि ने भाग लिया।