logo

पीथमपुर क्षेत्र में नगर पालिका और एसपीसी ग्रुप के सहयोग से लगी ठंडे पानी की प्याऊ,

विजय गिरवाल AIMA मीडिया-
#औद्योगिक नगरी पीथमपुर में शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत, नगर पालिका और एसपीसी ग्रुप के सहयोग से धन्नड़ क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर ठंडे पानी के प्याऊ लगाए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष सेवंती सुरेश पटेल और नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के निर्देशन में, झोंन प्रभारी शिवराम मुजाल्दे की सहमति से यह पहल की गई है। एसपीसी नेशनल मैनपावर सप्लायर के मैनेजिंग डायरेक्टर सद्दाम पटेल कांट्रेक्टर ने इस कार्य में सहयोग दिया है।

पॉवर हाऊस चौराहा, कपिला चौराहा, फोर्स टंकी चौराहा, चिराखान रोड़ और अन्य कई स्थानों पर प्याऊ स्थापित किए गए हैं ताकि आने-जाने वाले लोगों को गर्मी में राहत मिल सके और उन्हें पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े। निशिकांत शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी 31 वार्डों में ठंडे पानी के प्याऊ लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर धन्नड़ झोंन प्रभारी शिवराम मुजाल्दे, एस पी सी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सद्दाम पटेल, बृजेश पटेल, राजा विश्वकर्मा और कासमीन पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस पहल से पीथमपुर के नागरिकों और यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी राहत मिलेगी।

108
4949 views