चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने अपनी कई सड़कों को ब्लॉक किया
जमशेदपुर। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए चक्रधरपुर रेलवे प्रशासन ने अपनी सीमा ब्लॉक की।
देश में बढ़तेेे हुए क्रोना संक्रमण को देखते हुए जिला पश्चिमी सिंहभूम के अंतर्गत रेेेल प्रशासन ने अपनी आवाजाही की सीमाएं को आज ब्लॉक कर दियाा है शहर केे विभिन्न गुजरने वाली सड़कें आज ब्लॉक देखने को मिली है। रेल प्रशासन ने यातायात सुचारु रुप से चालू रहे इसके लिए एक मात्र रास्ता को खोल के रखा है ताकि आवाजाही यथावत रहे,।
बतातेे चलें चक्रधरपुर नगर केे अंतर्गत कई रास्ते एक जगह से दूसरी जगह जोड़ने के लिए रेल के रास्तों सेेे गुजरते जाना पड़़ताा है।\कोरोना के संक्रमण को देखते हुए रेल प्रशासन सजग स्थिति में है।