
लक्ष्मी स्वरूपा बिटिया के जन्म पर संस्था पदाधिकारियों ने पेश की अनोखी मिसाल
पहल का मकसद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रेरणा प्रदान करना है
लालगंज, रायबरेली।
जनपद रायबरेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में जीत वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश समाजसेवी संस्था के जिला उपाध्यक्ष चन्दर को लक्ष्मी स्वरूपा बिटिया के जन्म की बात जैसे ही संस्था से जुड़े लोगों को प्राप्त हुई वैसे से बधाई देने वाले पदाधिकारियों का तांता लग गया। आपको बताते चलें की जीत वेलफेयर फाउंडेशन समाजसेवी संस्था निरंतर लगभग सात वर्षों से समाज में अपनी सक्रियता एवं अपनी सामाजिक कार्यशैली से समाज में एक अलग पहचान बना रखी है, ऐसे में जैसे ही संस्था के पदाधिकारियो को यह अवगत हुआ कि संस्था से जुड़े जिला उपाध्यक्ष चन्दर को लक्ष्मी स्वरूपा बिटिया की प्राप्ति हुई, वैसे ही संस्था अध्यक्ष जितेंद्र सविता के निर्देशन पर रायबरेली संस्था जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियो ने लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर जच्चा और बच्चा को उपहार स्वरूप फल से भरी टोकरी भेंट कर बधाई दी एवं साथ ही साथ अस्पताल परिषद में मौजूद सभी मरीजों को संस्थान की ओर से फल वितरित किया और सभी से यह अपील भी कि आप लोग अपने दैनिक जीवन में फास्ट फ्रूट का सेवन कम करें और अपने खान-पान में फलों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करें जिससे आप स्वस्थ रहेंगे और मस्त रहेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित लालगंज सीएचसी अधीक्षक अमल पटेल, डॉक्टर प्रियंका सिंह, संस्था संस्थापक जितेंद्र सविता, जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह,उपाध्यक्ष चन्दर,सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम, वरिष्ठ सलाहकार दिलीप कुमार वर्मा, अंजली,पूनम सोनी अनामिका इत्यादि सदस्य गण उपस्थित रहे।