logo

बंधक बनाकर करवा रही थी देह व्यापार,मौका देखकर भाग रही युवती को मोहल्ले वालों ने बचाया।

उरई(जालौन) नौकरी का झांसा देकर कई युवतियों को अपने जाल में फंसाकर देहव्यापार के धंधे में लिप्त एक महिला ने आज मौका देखकर भागने का प्रयास किया,जिसका पीछा एक महिला व पुरुष के रहे थे ।जिसे मोहल्ले वासियों के प्रयास द्वारा बचाया गया एवं महिला को 112 टीम के साथ भेजा गया।
ताजा मामला इंद्रा नगर मॉडर्न स्कूल के पास का है जहां पर रहने वाली एक महिला व पुरुष देह व्यापार का रैकेट संचालित कर रहे थे।सूत्रों की अगर माने तो महिला सोनी द्वारा तीन महिलाओं को विहार से यह कहकर लाया गया कि नौकरी लगवा देंगे,लेकिन उरई आकर उन्हें बंधक बनाकर देह व्यापार कराया गया।पीड़िता सीमा ने पुलिस को बताया कि कल दिनांक 23/04/2025 को भी एक युवती मौका पाकर भाग गई थी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीमा जब भाग रही थी तो दो लोग उसका पीछा करके उसे घसीट कर ले जाने लगे,तब मोहल्ले वालों ने बचाव करते हुए उन्हें भगाया,जिसके बाद उक्त व्यक्तियों एवं मोहल्ले वालों ने डायल 112 को सूचना देकर उक्त युवती को पुलिस के हवाले कर दिया।आरोपी महिला सोनी खरुसा के यहां भी दविश दी गई लेकिन वह मौके से फरार हो गई।

17
1184 views