logo

200 हिंदू सांसद कलंक हैं : पंडित प्रदीप मिश्रा

कश्मीर पहलगाम में आंतकी घटना से पूरा देश गुस्सा में है। घटना को लेकर सभी लोग अपनी अपनी तरह से आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- 200 हिंदू सांसद कलंक हैं, इन सभी को कश्मीर घाटी को सौंप दो। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मधेपुरा बिहार में कथा के दौरान यह बयान दिया है।
प्रदीप मिश्रा ने कहा- पहलगाम की घटना दुखद है। आतंकियों द्वारा पूछा जा रहा है कि हिंदू है, तो उसे गोली मारी जा रही है।
बंगाल में हिंदू को घर से निकाल कर गोली मारी जा रही है। संसद भवन में बैठे हुए 200 विपक्ष के हिंदू सांसद में रातभर वक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे। ये हिंदू के नाम पर कलंक हैं। इन सभी सांसदों को ले जाकर कश्मीर घाटी को सौंप देना चाहिए।

https://www.youtube.com/watch?v=krCuml1C4GE

0
19 views