हज यात्रियों का हुआ इस्तक़बाल और प्रशिक्षण
हज मुबारकः
नर्मदापुरम// बुधवार को अंजुमन माध्यमिक शाला सब्जी मंडी मे अंजुमन मुफिदुल इस्लाम कमेटी द्वारा पवित्र और मुकद्दस हज यात्रा को जाने वाले समस्त हाजियों का इस्तकबाल रखा गया साथ ही एक प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित हुआ जिसमे हाजी इस्माइल साहब ने समस्त हज यात्रियों की मौजूदगी मे हज के दौरान शुरु से लेकर आखरी तक होने वाली समस्त प्रक्रियाओ का व्याख्यान किया और हज के दौरान होने वाले अरकान (विधि) की अदायगी कैसे हो इस पर प्रकाश डाला इस्तक़बाल और प्रशिक्षण शिविर मे शहर के 7 हुज्जाजे किराम साबिर सिद्दीकी, हनीफ खान, रमजान खान, जरीना आपा, मजीद मैडम, समीना खान, सितारा बी शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां । कार्कम की समाप्ति के बाद पहलगाम मे आतंकवादी हमले में शहीद हुए हमारे देश के नागरिकों को ख़िराजे अक़ीदत पेश की गई दो मिनट का मौन रख कर गम का इजहार किया गया ।