logo

राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ नेता डॉ. राम सजीवन निषाद के पैतृक गांव कपासी के हिमांशु प्रजापति ने यूपीएससी (आईएएस) परीक्षा पास की

अयोध्या जिले के सोहावल विकास खंड क्षेत्र के कपासी गांव के देवनारायण प्रजापति के पुत्र हिमांशु प्रजापति ने यूपीएससी (आईएएस) परीक्षा में 821वां स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया है। हिमांशु प्रजापति के अनुसार इस सफलता का श्रेय पिता देवनारायण प्रजापति (शिक्षक) के अलावा मां गीता प्रजापति (शिक्षामित्र), बड़ी बहन आकांक्षा प्रजापति, छोटी बहन ऐश्वर्या प्रजापति, प्रारम्भिक अध्ययन से लेकर स्नातक तक शिक्षा देने वाले सभी अध्यापकगण एवं समाज को जाता है। हिमांशु प्रजापति के इस सफलता पर पूरे परिवार सहित समस्त ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। हिमांशु प्रजापति की प्रारम्भिक शिक्षा क्षेत्र के प्रख्यात संत कबीर स्कूल से की है उसके बाद फैजाबाद पब्लिक स्कूल से उच्चतर माध्यमिक शिक्षा एवं जिंगल बेल स्कूल से प्लस टू की शिक्षा अध्ययन किया। इन्होंने बिट्स पिलानी हैदराबाद से बीटेक किया। दो साल तक जॉब एल्ट्रॉपी (यूएसए) में इंजीनियर की नौकरी घर पर रहकर अपनी यूपीएसएसी की तैयारी भी की। जिसकी सफलता हिमांशु प्रजापति ने यूपीएससी परीक्षा 821वाँ अंक लाकर पास कर ली। जबसे हिमांशु प्रजापति का परिणाम घोषित हुआ तबसे उनके कपासी गांव में उनके घर पर ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के बधाई देने का तांता लग गया। इस क्रम में मंगलवार की शाम को कपासी गांव निवासी राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राम सजीवन निषाद ने भी हिमांशु प्रजापति के घर पहुंचकर बधाई दी और बोले यह सफलता क्षेत्र के कई प्रतिभावान बच्चों के लिए मार्गदर्शक बनेगा जिसकी प्रेरणा वह लगातार लेते रहेंगे।

5
754 views