
भीलवाड़ा मर्डर केस आरोपी के घर मिलीं दो और लाशें
भीलवाड़ा मर्डर केस: मंदिर के गार्ड की हत्या के आरोपी के घर मिलीं दो और लाशें, सिर से लेकर प्राइवेट पार्ट पर हमला
गार्ड की हत्या के आरोपी दीपक नायर के घर से दो और लाशें बरामद हुई हैं। पुलिस जब जांच के सिलसिले में उसके घर पहुंची तो वहां दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। बुधवार को मंदिर के गार्ड लाल सिंह रावणा की हत्या के मामले में आरोपी दीपक को हिरासत में लिया गया था। फुटेज में उसकी पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई थी।
भीलवाड़ा मर्डर केस आरोपी के घर मिलीं दो और लाशें
जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के भीलवाड़ा में अयप्पा मंदिर के गार्ड की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आया है। गार्ड की हत्या के आरोपी दीपक नायर के घर से दो और लाशें बरामद हुई हैं। पुलिस जब जांच के सिलसिले में उसके घर पहुंची, तो वहां दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
बुधवार को मंदिर के गार्ड लाल सिंह रावणा (55) की हत्या के मामले में आरोपी दीपक को हिरासत में लिया गया था। सीसीटीवी फुटेज में उसकी पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई थी, जिसमें वह बेहद नृशंसता से गार्ड की हत्या करता नजर आया।
कमरे के बाहर जाकर दी आवाज
मंगलवार देर रात करीब 2 बजे दीपक मंदिर पहुंचा और गार्ड के कमरे के बाहर जाकर उसे आवाज दी। बाहर आते ही उसने लाल सिंह पर हमला कर दिया। शुरुआत में लात-घूंसों से मारपीट की, फिर धारदार हथियार से करीब 20 वार किए। हमले के दौरान आरोपी ने गार्ड के सिर और प्राइवेट पार्ट पर भी वार किए।
हत्या के बाद दीपक मंदिर से ज्यादा दूर नहीं गया और एक घंटे के भीतर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि आरोपी दीपक नायर आदतन अपराधी है और उस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हत्या के कारणों की जांच कर रही पुलिस
पुलिस उसे साइको बताकर हत्या के कारणों की जांच कर रही है। गार्ड की लाश को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, आरोपी के घर मिली दो लाशों को लेकर पुलिस अलग से जांच कर रही है। मंदिर से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।