logo

यूवा कांग्रेस बिजनौर ने किया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जोरदार विरोध, शहीदों को दी शुद्धांजली

बिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।

बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शर्मनाक कृत्य बताया। युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की‌ एवं घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयों ने कहा की ऐसी घटना अस्वीकार्य है। हम सब लोग सरकार के साथ हैं एवं आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। सरकार ठोस कदम उठाते हुए, आतंकवादियों को करारा जवाब दे। आतंकवाद का जड़ से खात्मा किया जाए। विरोध प्रदर्शन मे जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल त्यागी, कुणाल गांधी एडवोकेट, प्रदेश संयोजक अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, विधानसभा अध्यक्ष अजहर मंसूर, जिला उपाध्यक्ष जैद बेग एडवोकेट, जिला महासचिव अयान जावेद, खालिद अंसारी एडवोकेट, विश्व मोहन, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद साहिल, शीतल चौहान, कपिल, अश्मित भारद्वाज, शमीम नेता, समसुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश संगठन सचिव जैद बीन मेहताब, फ़राज़, रिहान, शारिब एडवोकेट, मोहम्मद जुनेद, उस्मान शोएब आदि रहे।

0
66 views