हज यात्रियों का टीकाकरण व प्रशिक्षण 26 अप्रैल 2025 को..
हर वर्ष की तरह इस वर्ष ज़िला कुशीनगर से कुल 35 हज यात्री हज यात्रा पर जा रहे हैं
इन हज यात्रियों का हज टीकाकरण 26/ अप्रैल को जामिया उमर फ़ारुक़ पिपरहिया कुशीनगर में सुबह 09/:00 बजे से होगा। हज यात्रियों को टिकाकरण के दिन हज यात्रा का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उक्त जानकारी ज़िला हज ट्रेनर मौलाना सबीहुल हसन क़ासमी ने दी।
प्रशिक्षण के दौरान उन सभी लोगों के लिए दुआएं की जाएंगी और अपने वतन हिंदुस्तान के लिए उन तमाम हज यात्रियों से दुआ करने और अपने हिंदुस्तान के मगफिरत और अमन व भाई चारे की सलामती के लिए भी दुआएं करने की दरख्वास्त की जाएगी। इस प्रशिक्षण में जो भी लोग हज से ताल्लुक रखते हैं या जाना चाहते है वह इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।
मौके पर मौजूद मौलाना मैनुद्दीन साहब, हाफिज साहबान साहब,ई.जहांगीर खान साहब,मुफ्ती शमशुल हुदा कासमी साहब,इत्यादि लोग मौजूद रहेंगे।इंशा अल्लाह!!