मगवास में हुई जन सुनवाई शुरू। स्पीड ब्रेकर, एड पोस्ट डिस्पेंसरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन। ग्रामवासियों की भरपूर रही मौजूदगी।
झाड़ोल,मगवास में हुई जन सुनवाई। झाड़ोल की ग्राम पंचायत मगवास में ग्राम पंचायत स्थित भवन में ग्राम वासियों की मौजूदगी हुई जन सुनवाई हुई। इस मौके पर उप खंड अधिकारी कपिल कोठारी, प्रधान राधा देवी परमार,ACBO मोरध्वज व्यास की उपस्थिति रही। मगवास में स्पीड ब्रेकर, एडपोस्ट डिस्पेंसरी, रोड लाईट समेत विभिन्न मांगों को लेकर सरपंच मंजुदेवी एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा ज्ञापन किया प्रेषित।