logo

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल: साढ़े 12 बजे जारी होगा; 51 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कल यानी 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। छात्र बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक हुई थी। प्रयागराज समेत पूरेप्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में के लिए कुल 54.38 लाख छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे, लेकिन इसमें से 3.02 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

वहीं, कॉपियां 19 मार्च से 2 अप्रैल तक 261 केंद्रों पर कॉपियां जांची गई। इस दौरान 2.84 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।

157
6102 views