
सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सोनभद्र
पत्रकार जावेद आलम
दुखद: तेज रफ्तार शिकार हुआ ,गरीब परिवार
सहारा दुर्घटना में घायल के इलाज के दौरान मौत
( पत्रकार जावेद आलम)
*लापरवाही की हद बिना इंश्योरेंस और चालान वाला गाड़ी ने
*सोनभद्र (करमा)* जनपद के करमा थाना क्षेत्र में हुई इस
हदयविदकरक हादसे ने एक बार फिर एक बार साबित कर दिया की यातायात नियमों की अनदेखी
कितनी जनलेवा साबित कर सकती है
पगिया गांव के मूल निवासी मुबारक अली जो अपने परिवारके एक मात्र कमाने वाले व्यक्ति थे
एक तेज रफ्तार एक गैरजिम्मेदार ड्राइवर के वजह से आज दुनिया में नहीं है 21 अप्रैल को जब मुबारक अली अपने नियोक्त बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर रावट्रसगंज जा रहे थे
तभी मधुपुर पुरानी सब्जी मंडी के पास अमित शिंह की मारुति एसफ़्रांस (यूपी 60 ए एस 4849) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर में दोनों रूप से घायल होगाए
और अस्पताल में भर्ती कराया गया मुबारक अली की गंभीर हालातको देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया
लेकिन 2 दिन के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया
मुबारक अली के निधन से उनके 3छोटे छोटे बच्चे
पत्नी और बीमार माता-पिता बेसहारा हो गए
उनके परिवार को ऊपर पूरी जिम्मेदारी थी
अब उनको जाने से उनका भविष्य पर अंधकार छागयाहै l इस घटना का सबसेदुखद
पहलू है यह जिस गाड़ी से हादसा हुआ है
वह कानूनी तौर पर चलने लायक नहीं थी
गाड़ी का इंश्योरेंस फेल था उस गाड़ी के ऊपर पहले से चालान भी था यह दर्शाता है कि वाहन मालिक
ने लगातार नियमों का उल्लंघन किया
उसने परवाह नहीं किया लेकिन इसके लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती थी अब
प्रशासन इस घटना को क्या करती है
और मृतक को न्याय मिलना चाहिए